INDIA BANS TIK TOK ? IS IT RIGHT TO BAN TIK TOK ?

Image result for ban tiktok images

Now - a - days there is a trend reached it's extreme in India i.e, to Ban Tiktok in India . 
इस ब्लॉग को मैं बहुत रिसर्च करने के बाद लिख रहा हूँ 
ये जो रिसर्च है वो मैंने तीन दिन में की है ,  पुरे tik tok  को अछि तरह से देखने के बाद और अब मैं जिस नतीजे पर पंहुचा हूँ मुझे लगता है आप सब भी इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद उसी नतीजे पर पहुंचोगे।  
चलिए सुरु से बात करते है कैसे और कहा से टिकटोक आया।  देखिए टिकटोक पहले नहीं था और न ही किसी ने टिक टोक के नाम app बनाया था। असल में tik tok  का नाम पहले musical.ly था। जिसने बनाया था उसने इसे यह सोच कर बनाया था की लोगों का एंटरटेनमेंट होता रहेगा इस एप्लीकेशन से।  और उसकी सोच काफी सही भी थी।  जैसे ही ये application  लांच हु सब लोगो के बीच बहुत तेजी से ये app फ़ैल गया और अब इसका ये नतीजा हुआ की अगर आपके पास mobile है जिसमे आप net usekar  सकते हो तो आपके mob में musical.ly रहना अनिवार्य सा हो गया था।  धीरे धीरे पूरे विश्व में ये फ़ैल गया।  अब जब ये भारत  आया तब इसने  जो जोरर पकरी है की पूरा इतिहास ही बदल दिया।   भारत के बच्चे बच्चे के mobile में musical.ly था ।  आप इसे अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर सकते थे तब तक तोह ये ठीक था लेकिन लोग इसे इतना इश्तेमाल करने लगे की ये भारत के युवाओं के समय को बर्बाद करने का एकजरिया बन गया था और इसका नतीजा ये हुआ था की भारत जैसे महँ देश की नीव ( मेरा मतलब युवा वर्ग से है ) अपना सारा समय बस इसे में निकल रही थी।  अपने पढाई छोर कर वो इसमे ही घुसी पति थी और इसका हसल ये हुआ की कंपनी ये समझ  गयी की भारत के युवाओं के पास काफी समय है तोह क्यों न कुछ और कमाई कर लूँ।  फिर बहुत सारे इफेक्ट्स जोड़ने के बाद उस कंपनी ने  musical.ly  का नाम बदल कर tik tok  का नाम बदल कर रख लिया।  इसमे इतनी फैसिलिटीज जोरर दी की युवा वर्ग और ज्यादा आकर्षित हो गया और उसके कारन एक बार भारत की सरकार ने इसे बैनकर दिया लेकिन कुछ ही दिनों में वो टिक टोक एप्लीकेशन दुबारा वापस आज्ञा।  और अब यहाँ से कई युवा चमकने लगे।  जिन्हे एक्टिंग का ए भी नहीं आता उन्हें गानोंके एलबम्स मिलने सुरु  हो  गये  [ मुझे नाम बताने की जरुरत तोह नहीं है ;) ]।  ये तो हुई टिक टोक की बातें  अब बात करते है youtube की।  खैर मुझे आप सबको youtube  के बारे में बताने के कोई जरुरत तोह नहीं है YOUTUBE इस लिंक पर जा कर आप देख सकते हो youtube के बारे में।  अभी हाल में ही हिंदुस्तान में YOUTUBE Vs TIKTOK को लेकर काफी विवाद चल रहा था।  दोनों के creators एक दूसरे के खिलाफ बोल रहे थे।  ऐसे में एक tiktoker जिसका नाम आमिर सिद्दीकी है उसने एक जाने माने यूटूबेर CARRYMINATI के खिलाफ एक वीडियो बना दिया और एक और tiktoker FAISU ने CARRYMINATI  को कॉल कर धमकी देदी।  ये थी इन दोनों की सबसे बरी भूल और carryminati एक ऐसे youtuber  हैं जो roasting के लिए जाने जाते है और मैं आपको ये भी बता दूँ की roasting में गालियों का इस्तेमाल होता है और यही roasting की नीव भी होती है इसे मजाक में ही लें तोह ाचा है वर्ण लेने के देने व् पर सकते है।  तो अब carryminati ने एक वीडियो बनाया YOUTUBE Vs TIKTOK पर और उसने हर वीडियो की तरह इस वीडियो में भी गालिया दी तो ये कुछ लोगों को पसंद नहीं आयी और जिसके कारन उनलोगों ने इस वीडियो के खिलाफ YOUTUBE पर इतने reports मारे की ये वीडियो YOUTUBE से हट गयी और ये हुई सबसे  बरी गलती।  अब बात बहुत बड़ी हो गयी अब मैदान में उतर गए Carryminati के fans।  उन्होंने बोला की अच्छाबीटा तुमने एक वीडियो ढलते करवाई हम पूरा टिक टोक ही बंद करवा देंगे और अब लोगों ने GOOGLE PLAY STORE पर से टिक टोक की रेटिंग को 4.5 stars + से गिरा कर  1.3 stars पर ला दिया और खूब बयां बाजी हुुइ की टिक टोक को भारत से बैन करवा देना चाहिए । लेकिन बात अभी उतनी भी नहीं बढ़ी थी की तभी आमिर सिद्दीकी के छोटे भाई फैसल सिद्दीकी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे ऐसा लग रहा है की वो ACID ATTACK को बढ़ावा दे रहे है।  दर असल उस वीडियो में ये था की कोई एक लड़की उनके पास आयी की उसके lover ने उसे छोर दिया इसपर faisal ने ये दिखाया की वो कह रहा है की अच्छा उसने तुम्हे छोर दिया जिसके कारन तुमने मुझे छोरा था।  और इसके बाद ही उस वीडियो में ये दिखाया गया की  Faisal अपने हाथ में एक गिलास से कुछ उस लड़की के चेहरे पर फेका और उस लड़की का चेहरा जल गया।  इसपर
बहुत सी विवाडें आयी और जिसकी वजह से टिक टोक को भारत में बैन करवाने की बात ने जोड़ पक्लर ली। वैसे इस विवादित वीडियो पर Faisal ने खुद ये बयां दिया है की वो लड़की का चेहरा जला नहीं है वो लड़की एक artist है और उसने अपने चेहरे पर कलाकारी दिखाई है।  और साथ ही में Faisal ने उस वीडियो का पूरा भाग सामने किया और कहा की किसी ने इस पुरे वीडियो में से कुछ पार्टकाट कर वायरल कर दिया।  उन्होंने जो वीडियो सामने किया उसमे साफ़ देखा जा सकता है की Faisal उस गिलास को हाथ में लेकर कुछ पि रहे है तब उनका ये कहना है की क्या कोई acid पि सकता है ? मैंने पानी उछाला था एसिड नहीं।  इसपर एक विवाद ये भी खरा हुआ की क्या Faisal का ये कहना है की लड़कियों के चेहरे पर पानी फेका जा सकता है ? अब इस चीज को बंद करवाने के लिए साइबर पुलिस जुट गयी और अंत में जाकर फैसल का टिक टोक account बंद करवा दिय।  लेकिन मुझे लगता है की इससे Faisal को कोई फर्क नहीं पड़ेगा या जो भी हो।  ये हुई विवादित बातें।  अब मैं वो  बताता हूँ की मैंने टिक टोक पर जो देखा क्या उसका निष्कर्ष ये है की टिक टोक भारत से बंद करवाना चाहिए? देखिए मेरे हिसाब से 95 % videos ऐसे है जिससे बच्चे बहकर रहे है और ख़राब दिशा की ऑर्डर बढ़ रहे हैं।  लेकिन कुछ creators ऐसे भी हैं जो 5 % आबादी को पूरा कर रहें जिनकी वीडियोस लाभदायक होती है जैसे कोई डांस सीखा रहा है तो कोई खाना बनाने की विधि बता रहा है और कुछ ऐसे भी हैं जो देश विदेश के दर्शन  करवा रहे हैं तो कोई sand art बना कर मन को प्रफ्फुलित कर रहा है।  


लेकिन अंत में मेरी यह राय है की टोक टोक को भारत से बैन करवाना ही चाहिए क्युकी हम 5 % अचे tiktoker के लिए 95 % गन्दगी नहीं पाल सकते। 


मेरी और हिंदुस्तान के हर एक जागरूक नागरिक की यही राय होगी की टिक टोक बंद करवा दी जाए।  तो मैं अपनी और सभी जागरूक नागरिको के तरफ से भी भारत के सरकार से ये गुजारिश करता हूँ की TIKTOK जैसे समाज को गलत दिशा में ले जाने वाले एप्लीकेशन को भारत की सरकार बंद करे और साथ ही ऐसे सब लोग जो बहका रहे हैं समाज को उनका इलाज भी करे। 

धन्यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

Framing The Indian Constitution - Whole Story ( in Brief ) : Rounit Sinha

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

Good Bye School !