Happy Mother's Day💕
मां के नाम जो कुछ भी लिख पाया वो आपके सामने रख रहा हूं
सूरज सी ममता की गर्म धमक
और चांद की ठंडी चमक होती है मां ।।💞
बच्चे की पहली शिक्षक होती है मां ❣️
प्यारी सी थप्पी और मीठी से झप्पी होती है मां
अपने बच्चों का ख्याल रखने के इरादे की पक्की होती है मां ।।💞
बच्चे के सिरहाने का ताज़ होती है मां
और बच्चे के हर काज़ का साज़ होती है मां।।💞
बच्चे की नादान सी हँसी ही उसकी कमाई होती है
बच्चे के हर दर्द की "मां" दवाई होती है ।।💞
पता नहीं कैसे हर गम तू जान लेती है ?
मेरे हस्ते हुए चेहरे के पीछे छिपे आंसुओं को भी पहचान लेती है ।।💕
कहती है दो और चार रोटियां देती है
इतना करती है वो मगर नखरे भी नहीं करती है 💞
वो स्कूल जाने के लिए अपने बच्चे को तैयार करती है
और पहले पीट लेती है फिर बहुत प्यार करती है 🥺
समझ समझ के अब मैं समझा तुमसे ज्यादा मैं
न कुछ समझ पाऊ ,
अब तो ही बता तुमसे ज्यादा प्यार करने वाला मैं कहां से लाऊं??
"अगर सच कहूं दोस्तों तो मां का साया ही काफ़ी है
अब और क्या लिखूं यार , शब्द खत्म हो गए
और मां का पहला अक्षर भी अभी बाकी है "
~Rounit सिन्हा✍️
Comments
Post a Comment