Happy Mother's Day💕


 Love this mother & son silhouette. (With images) | Mother art ...

















मां के नाम जो कुछ भी लिख पाया वो आपके सामने रख रहा हूं

सूरज सी ममता की गर्म धमक
और चांद की ठंडी चमक होती है मां ।।💞

बच्चे की पहली शिक्षक होती है मां ❣️ 

प्यारी सी थप्पी और मीठी से झप्पी होती है मां
अपने बच्चों का ख्याल रखने के इरादे की पक्की होती है मां ।।💞

बच्चे के सिरहाने का ताज़ होती है मां
और बच्चे के हर काज़ का साज़ होती है मां।।💞
बच्चे की नादान सी हँसी ही उसकी कमाई होती है
बच्चे के हर दर्द की "मां" दवाई होती है ।।💞

पता नहीं कैसे हर गम तू जान लेती है ? 
मेरे हस्ते हुए चेहरे के पीछे छिपे आंसुओं को भी पहचान लेती है ।।💕
कहती है दो और चार रोटियां देती है
इतना करती है वो मगर नखरे भी नहीं करती है 💞
वो स्कूल जाने के लिए अपने बच्चे को तैयार करती है
और पहले पीट लेती है फिर बहुत प्यार करती है 🥺

समझ समझ के अब मैं समझा तुमसे ज्यादा मैं
न कुछ समझ पाऊ , 
अब तो ही बता तुमसे ज्यादा प्यार करने वाला मैं कहां से लाऊं??

"अगर सच कहूं दोस्तों तो मां का साया ही काफ़ी है
अब और क्या लिखूं यार , शब्द खत्म हो गए
और मां का पहला अक्षर भी अभी बाकी है "
~Rounit सिन्हा✍️

Comments

Popular posts from this blog

Framing The Indian Constitution - Whole Story ( in Brief ) : Rounit Sinha

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

Ram Mandir Bhumi Pujan: Full text of PM Narendra Modi’s speech in Ayodhya