Old age ayodhya to new age


आयोध्या मामले का ऐतिहासिक फैसला कल  यानी 09 नव° , 2019 ।
सालों से  देश को इस फैसले का इंतजार था अब वो खत्म । सबसे विवादित सबसे चर्चित मामले का फैसला । हम देशवासियों को समझना होगा कि ये किसी समुदाय की जीत नहीं है । देश की जीत है । देश के नयाय व्यवस्था की जीत है । श्रीमान CJI Ranjan Gogoi एवं तमाम कानूनी अधिकारियो की जीत है जो इस फैसले में प्रारंभ से ही जुड़े है । 134 सालों की मेहनत- मशक्कत , विवादों के बाद कल फैसला आने वाला है । 
अयोध्या के विकाश के लिए ये फैसला आना जरूरी था ।  सियासत बदलेगी अयोध्या की ।  

" हिन्दू मुस्लिम एक हैं , संत मौलवी सब नेक हैं 
मस्ज़िद के अल्लाह और राम भगवान सब एक हैं ।। " ❤️

सर अगर काटोगे अपने भाई को ही बांटोगे ।🌹

Comments

Popular posts from this blog

Framing The Indian Constitution - Whole Story ( in Brief ) : Rounit Sinha

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

Good Bye School !