Versatile समाज !!
समाज क्या है ? समाज हमारी सोच को दर्शाने वाला आईना है । हमारी सोच जैसी होगी हमारे लिए समाज वैसा ही होगा । समाज सब का दुश्मन भी है और दोस्त भी । इसके साथ जैसा व्यवहार किया जाए ये वैसा ही व्यवहार हमारे साथ भी करेगा।
समाज सही भी है और गलत भी । हम समाज के हित के लिए कुछ करें तो यह सर पर बैठा लेता है और अगर इसके विपरीत कोई कार्य हो जाए तो हमें जोर से पटक डालता है । समाज बड़ी विचित्र चीज है । दुनिया का सबसे बड़ा अजूबा समाज ही तो है । समाज क्या है यह कोई नहीं बता सकता (अगर कोई यहां मौजूद है जो मेरे ब्लॉग को पढ़ रहा है वह समाज के बारे में बता पाए तो कृपया करके कमेंट बॉक्स में कमेंट करें) । समाज से बाहर और दोस्ती दोनों सही नहीं है , बैग अगर समाज से हो तो समाज यमराज बन जाता है और अगर दोस्ती हो तो यह बेवफा निकल जाता है ।
धन्यवाद मैं समाज को जितना समझ पाया समाज के सामने समाज के बारे में उतना ही बता पाया ।
Comments
Post a Comment