मुजफ्फरपुर

        मुजफ्फरपुर - भारत के शर्मनाक शहरों में से एक शहर।

आश्रय घर , मुजफ्फरपुर - एक शर्मनाक जगह । क्या लिखा जाए समझ नहीं आ रहा , लिखते हुए भी शर्म आ रहा हैं कुत्तों तुमने कैसे कर लिया ऐसा काम।
कितना स्वार्थी है तु  और तेरे साथी  ब्रजेश ठाकुर । तेरे कारण भारत का हर एक पुरुष का सर शर्म से झुक गया है । अरे ! शर्म आती है मुझे खुद को मुजफ्फरपुर का कहने में । कैसे कैसे मानव है इस संसार में  , लगता है समय आ गया है ,  किसका समय  भगवान श्रीकृष्ण के नए अवतार में आने का नहीं   भारत के हर एक महिला को अपने अंदर माता काली का रूप लाकर  देश से इस आपत्तिजनक कार्य को ज़र से उखाड़ने  का एवं जो भी जहाँ भी यह काम कर रहा हो उसका सर धर से अलग करके उसकी बेटी/बहन/पत्नी/माँ के हाथों में दे दो । उन नपुंसकों को भ्रष्ट नेताओं के हाथों में मत देना वो पैसों के भूखे हैं । ऐसा काम करो जो नेताओं के मुँह पर तमाचा लगे।
देश है या क्या ३ वर्ष , ४ ५ ६ ७ ८ ९ हर वर्ष , हक वर्ग की लड़कियाँ सुरक्षित  नहीं हैं ।

अरे भ्रष्टाचारों देश को स्मार्ट ना बनाओ , देश के लोगों की सोच स्मार्ट बनाओ।

Comments

Popular posts from this blog

swacch bharat

Versatile समाज !!

ARE CELL PHONE DANGEROUS???