कारगिल विजय दिवस
"ऐ मेरे वतन के लोगों , जरा याद करो कुर्बानी , जो शहीद हुए हैं उनकी , जरा याद करो कुर्बानी । " जय हिन्द 🇮🇳 जय हिन्द 🇮🇳 जय हिन्द 🇮🇳 जय हिन्द 🇮🇳 जय हिन्द 🇮🇳 आज वो एेतिहासिक दिन है जिस दिन भारत ने अपने दुश्मन देशों के साथ-साथ पूरे विश्व को अपनी ताकत से रूबरू करवाया था और ये बताया था - "हमसे जो टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा । " २६ जुलाई १९९९ , आज से ठीक १९ साल पहले भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तान के घुसपैठियों को कुत्तों की तरह खदेड़कर भारतीय जमीन से बाहर किया था । इस दिन को हर साल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है । औप्रेशन विजय नाम के इस मिशन में भारत के कई वीर शहीद हुए थे । इस युद्ध में ५२७ वीर शहीद हुए थे और १३६३ जवान घायल हुए थे। सभी वीरो को शत् शत् नमन । ====== ======भारत_माता_की_जय=============== 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳